खाद्य तेलों, अनाज, दालों में टिकाव, चीनी नरम
खाद्य तेलों, अनाज, दालों में टिकाव, चीनी नरम
नईदिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में रही तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में मंगलवार को इनके भाव स्थिर रहे। खाद्य तेलों के साथ अनाजों, दालों और दलहनों के दाम भी स्थिर रहे जबकि चीनी की कीमत में गिरावट देखी गयी।
तेल-तिलहन : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा 19 रिगिट चढ़कर 2,175 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.23 सेंट की तेजी में 29.27 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
दाल-दलहन: चना 4,350-4,450, दाल चना 5,300-5,700, मसूर काली 5,250-5,550, मूंग दाल 7,400-7,700, उड़द दाल 6,400-6,800, अरहर दाल 7,950-8,050 रुपये प्रति कुन्तल रहा।
अनाज (भाव प्रति कुन्तल) गेहूँ दड़ा 2,160-2,170 रुपये, आटा 2340 - 2350 रुपये प्रति कुन्तल, चावल: 2,580-2,680 रुपये प्रति कुन्तल रहा।
चीनी-गुड़ : चीनी एस. 3,520-3,710, चीनी एम. 3,650-3,750, मिल डिलीवरी 3,390-3,490 और गुड़ 3,650- 3,750 रुपये प्रति कुन्तल बोले गये।
खाद्य तेल : सरसों तेल 10,476, मूँगफली तेल 13,773, सूरजमुखी 10,549 सोया रिफाइंड 9,670, पाम ऑयल 7,399, वनस्पति 8,059 रुपये प्रति कुन्तल रहा।
No comments: